बांदा : क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लाक प्रमुख पर धांधली और मनमानी का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव जिलाधिकारी को दिया. सदस्यों का कहना है कि ब्लॉक प्रमुख विकास कार्यों में धांधली और मनमानी पर उतारू हैं. अगर इसका विरोध किया जाता है तो वह दबंगई भी करते हैं.
ब्लाक प्रमुख के खिलाफ धांधली और मनमानी का आरोप, अविश्वास लेकर पहुंचे क्षेत्र पंचायत सदस्य
बांदा में शुक्रवार को बबेरू क्षेत्र पंचायत के सदस्य ब्लाक प्रमुख के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने ब्लाक प्रमुख पर मनमानी और दबंगई करने का आरोप लगाया.
मामला बबेरू का है. जहां पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आरोप है कि बबेरू ब्लॉक प्रमुख सुमन कोटार विकास कार्यों में धांधली करती हैं और मनमानी पर उतारू हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्य जब इसका विरोध करते हैं तो ब्लॉक प्रमुख के पति मुकेश कुमार दबंगई पर उतारू हो जाते हैं और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अभद्रता करते हैं.
जिससे परेशान होकर सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पिछले महीने जिलाधिकारी को अविश्वास पत्र दिया था. जिसके बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी ने इन्हें वेरीफिकेशन के लिए जिलाधिकारी कार्यालय बुलाया था. जिस पर सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य यहां पहुंचे.