बांदा:उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक नाव यमुना नदी में डूब गई. हादसे में मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.हादसे के दौरान नाव में 40 लोग सवार थे. नाव में सवार सभी लोग यमुना नदी से होकर कौहन और यशोथर जा रहे थे. इस दौरान नाव अचानक तेज बहाव के भंवर में फंसकर डूब गई, घटना मरका थाना क्षेत्र की है. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय गोताखोर बचाव कार्य में लगे हुए हैं. जहां रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. रात के अंधेरे में डीएम, एसपी की अगुवाई में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
मरका थाना इंचार्ज के मुताबिक नदी से 4 शव बाहर निकाले गए हैं. दुर्घटना के बाद नदी से 15 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया है, जबकि लगभग 17 लोगो अभी लापता हैं. मृतक फतेहपुर जिले के असोथर इलाके के लक्ष्मण पुरवा गांव के रहने वाले थे, वह रक्षाबंधन के त्योहार पर बांदा आ रहे थे.