उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना नदी में पलटी नाव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 4 की मौत

बांदा जिले में यमुना नदी में नाव पलटने से अब तक 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे के दौरान नाव में 40 लोग सवार थे. नाव में सवार सभी लोग यमुना नदी से होकर कौहन और यशोथर जा रहे थे. इस दौरान नाव अचानक तेज बहाव के भंवर में फंसकर डूब गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय गोताखोर बचाव कार्य में लगे हुए हैं. जहां रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन.
रेस्क्यू ऑपरेशन.

By

Published : Aug 12, 2022, 6:33 AM IST

Updated : Aug 12, 2022, 6:07 PM IST

बांदा:उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक नाव यमुना नदी में डूब गई. हादसे में मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.हादसे के दौरान नाव में 40 लोग सवार थे. नाव में सवार सभी लोग यमुना नदी से होकर कौहन और यशोथर जा रहे थे. इस दौरान नाव अचानक तेज बहाव के भंवर में फंसकर डूब गई, घटना मरका थाना क्षेत्र की है. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय गोताखोर बचाव कार्य में लगे हुए हैं. जहां रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. रात के अंधेरे में डीएम, एसपी की अगुवाई में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

सर्च ऑपरेशन जारी.

मरका थाना इंचार्ज के मुताबिक नदी से 4 शव बाहर निकाले गए हैं. दुर्घटना के बाद नदी से 15 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया है, जबकि लगभग 17 लोगो अभी लापता हैं. मृतक फतेहपुर जिले के असोथर इलाके के लक्ष्मण पुरवा गांव के रहने वाले थे, वह रक्षाबंधन के त्योहार पर बांदा आ रहे थे.

हादसे के बाद सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बांदा और फतेहपुर के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है. इस घटना से सभी दुखी हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. हम पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करने का काम करेंगे. वहीं, यहां पिछले 10 सालों से अधूरे पुल के संबंध में इन्होंने कहा कि 2011 में जिस पुल का निर्माण शुरू किया गया था वह मानक के अनुरूप नहीं बना था और उसकी कोठियां कमजोर हैं इसलिए उस पुल को नहीं बनवाया जा सकता. यहां पर नए पुल का निर्माण भी करवाया जाएगा.

यमुना नदी में पलटी नाव.

इसे भी पढे़ं-यमुना नदी में 40 लोगों से भरी नाव डूबी, 4 की मौत

Last Updated : Aug 12, 2022, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details