बांदा: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बुधवार को बांदा पहुंचे. यहां पर संघ के सह प्रांत प्रचारक के घर वे श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए और उनके परिजनों से दुख-दर्द बांटा. पत्रकारों से बात करते हुए सीएए मामले में कहा कि प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव ने लोगों को गुमराह करने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने सीएए को स्वीकारा है. मुस्लिम समाज और धर्म गुरुओं के सहयोग से दंगे नियंत्रित हुए हैं.
बांदा में बोले स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश की जनता ने CAA को स्वीकारा - बांदा में स्वतंत्र देव सिंह
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने सीएए को स्वीकारा है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बुधवार दोपहर बांदा पहुंचे. यहां पर सबसे पहले शहर के अतर्रा चुंगी चौराहे पर स्थित एक संघ के पुराने नेता के घर श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए. इसके बाद स्वतंत्र देव बांदा के अतर्रा कस्बे पहुंचे, जहां पर संघ के सह प्रांत प्रचारक के घर भी श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए. यहां सह प्रांत प्रचारक की मां का कुछ दिन पहले निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें- लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भारत बंद को बताया फ्लॉप
स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि वह संघ के प्रांत प्रचारक और एक अन्य नेता के घर श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सीएए पर कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने सीएए को स्वीकारा है. सरकार ने मुस्लिम समाज के लोगों और धर्मगुरुओं के सहयोग से दंगों को कंट्रोल कर लिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यह कानून सबके हित में है. इसको लोगों को बताया जा रहा है और जागरूक करने का काम किया जा रहा है. वहीं वैभव कृष्ण की रिपोर्ट में 5 आईपीएस अधिकारियों पर लगे आरोपों के मामले में कुछ न बोलते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने चुप्पी साध ली.