बांदा: भीषण गर्मी के लिए जाना जाने वाले बुंदेलखंड में गर्मी ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. आसमान से आग उगलती गर्मी से यहां जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. धधकती हुई गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. एक तरफ लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं. वहीं जो लोग जरूरत के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं वह भी अब इस झुलसा देने वाली गर्मी के चलते घरों से निकलने से बच रहे हैं.
बीते दो दिनों से जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां का तापमान 46 से 47 डिग्री के आसपास बना हुआ है, जिसके चलते एक तरफ सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है. वहीं अस्पतालों में भी अब मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में चिकित्सक भी लोगों से गर्मी के प्रति सावधानी बरतने की बात कह रहे हैं.