बांदा: जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. अपने पिता व छोटे भाई के साथ बाइक पर बैठी एक किशोरी से एक युवक ने सरेआम छेड़छाड़ की. युवक द्वारा की गई यह दुस्साहसिक शर्मनाक घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. यह वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ है. वायरल हो रहे वीडियो का पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया और आरोपी के खिलाफ एंटी रोमियो टीम की महिला आरक्षी की तहरीर पर मामला दर्ज कर उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र के कालिंजर रोड की है.
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले एक शख्स पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए आया हुआ था. उसी दौरान वहां पर एक युवक ने बाइक पर पीछे बैठी उसकी बेटी से छेड़छाड़ की. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बता दें कि बाइक पर बैठी किशोरी से छेड़छाड़ का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वह नरैनी कोतवाली क्षेत्र के नरैनी-कालिंजर रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप का 18 जनवरी की सुबह का है.