बांदा:उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस भीषण गर्मी के चलते गुरुवार को ड्यूटी पर तैनात बांदा में एक हेडकांस्टेबल की हालत गंभीर हो गई. इलाज के लिए उसे बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हेडकांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद निवासी हेड कांस्टेबल यादवेंद्र यादव की तैनाती शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन पुलिस चौकी में तैनाती थी. गुरुवार को बीएड की परीक्षा को लेकर शहर के पंडित जेएन डिग्री कॉलेज में उनकी ड्यूटी लगी थी. ड्यूटी के दौरान अचानक चक्कर आने पर उनकी हालत बिगड़ने लगी. इस दौरान हेड कांस्टेबल ने कई बार पानी पिया. इसके बाद भी हालत गंभीर होने पर उनके साथियों ने उन्हें इलाज के लिए बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने हेडकांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया. हेड कांस्टेबल की मौत की सूचना पर एसपी अभिनंदन, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सिटी और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. इसके साथ ही हेड कांस्टेबल के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई.