बांदाः अतर्रा नगरपालिका के तत्कालीन ईओ और चेयरमैन के खिलाफ हुई कमिश्नर की जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी कार्रवाई न होने से नाराज सभासदों ने जिलाधिकारी कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान सभासदों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. साथ ही सभासदों ने अपना इस्तीफा भी जिलाधिकारी को सौंपा. वहीं जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सभी सभासदों के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया.
बांदा: सभासदों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सौंपा इस्तीफा
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अतर्रा नगरपालिका के सभासदों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान सभासदों ने अपना इस्तीफा जिलाधिकारी को दिया. जिलाधिकारी ने नामंजूर करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया.
पढे़ं-बांदा: तालाब में मिले पुराने जमाने के चांदी के सिक्के, लेकर रफूचक्कर हुए लोग
तीन महीने से थे धरने पर
पिछले तीन महीने से बांदा की अतर्रा नगरपालिका के सभासद तत्कालीन ईओ नरेंद्र कुमार मिश्रा और चेयरमैन के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे थे. अपना इस्तीफा देने आए सभासदों ने बताया कि नगरपालिका में ईओ और चेयरमैन ने मिलकर जमकर भ्रष्टाचार किया है. हर काम में उन्होंने जमकर भ्रष्टाचार किया है. इसके चलते कस्बे का सही ढंग से विकास नहीं हो पाया है. इसको लेकर सभासद पिछले 104 दिनों से धरने पर बैठे थे.