उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: सभासदों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सौंपा इस्तीफा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अतर्रा नगरपालिका के सभासदों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान सभासदों ने अपना इस्तीफा जिलाधिकारी को दिया. जिलाधिकारी ने नामंजूर करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया.

सभासदों का प्रदर्शन.

By

Published : Oct 7, 2019, 5:10 PM IST

बांदाः अतर्रा नगरपालिका के तत्कालीन ईओ और चेयरमैन के खिलाफ हुई कमिश्नर की जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी कार्रवाई न होने से नाराज सभासदों ने जिलाधिकारी कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान सभासदों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. साथ ही सभासदों ने अपना इस्तीफा भी जिलाधिकारी को सौंपा. वहीं जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सभी सभासदों के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया.

जिलाधिकारी को सभासदों ने दिया इस्तीफा.

पढे़ं-बांदा: तालाब में मिले पुराने जमाने के चांदी के सिक्के, लेकर रफूचक्कर हुए लोग

तीन महीने से थे धरने पर
पिछले तीन महीने से बांदा की अतर्रा नगरपालिका के सभासद तत्कालीन ईओ नरेंद्र कुमार मिश्रा और चेयरमैन के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे थे. अपना इस्तीफा देने आए सभासदों ने बताया कि नगरपालिका में ईओ और चेयरमैन ने मिलकर जमकर भ्रष्टाचार किया है. हर काम में उन्होंने जमकर भ्रष्टाचार किया है. इसके चलते कस्बे का सही ढंग से विकास नहीं हो पाया है. इसको लेकर सभासद पिछले 104 दिनों से धरने पर बैठे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details