उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: ठेकेदार पर मारपीट का आरोप, लोगों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार - बांदा एसपी से मिले लोग

उत्तर प्रदेश साहू चेतना महासभा के बैनर तले आज करीब 50 लोग बांदा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. इन्होंने टेंडर डालने को लेकर हुए विवाद में एक ठेकेदार पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई.

मारपीट मामले में लोगों ने एसएसपी से लगाई गुहार.
मारपीट मामले में लोगों ने एसएसपी से लगाई गुहार.

By

Published : Aug 5, 2020, 9:28 PM IST

बांदा :उत्तर प्रदेश साहू चेतना महासभा के बैनर तले आज करीब 50 लोग बांदा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. लोगों ने टेंडर डालने को लेकर हुए विवाद में एक ठेकेदार पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के आरएफ़सी विभाग का है. कुछ दिन पहले टेंडर डालने को लेकर जयराम सिंह नाम के ठेकेदार और राकेश साहू ठेकेदार के बीच कुछ विवाद हो गया था. आरोप है कि जयराम सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर राकेश साहू और उनके दो बेटों की पिटाई कर दी थी. इसके बाद इस पूरे मामले में पुलिस ने जयराम सिंह व अन्य कुछ लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के चलते आज उत्तर प्रदेश साहू चेतना महासभा के बैनर तले पीड़ित परिवार करीब 50 लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्ञापन दिया.

पीड़ित ने लगाया ये आरोप

पीड़ित राकेश कुमार साहू ने बताया कि आरएफ़सी विभाग में एक टेंडर मेरे बेटों के द्वारा डाला गया था. इससे जयराम सिंह नाम के एक ठेकेदार हम लोगों द्वारा टेंडर डालने पर आक्रोशित हो गया. मेरे बेटे वहां पर टेंडर के काम को लेकर गए थे. इस दौरान जयराम सिंह ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर मेरे दोनों बेटों की पिटाई कर दी. इसके बाद घर आकर बेटे ने जब घटना की जानकारी दी तो मैं भी मौके पर पहुंचा, जहां जयराम सिंह ने मेरे साथ भी मारपीट की. पीड़ित का आरोप है कि जयराम सिंह ने हमें जान से मारने की भी धमकी दी है. उसने कहा है कि अगर यह टेंडर हम लोग लेंगे तो वह हमें जान से मार देगा. इसलिए आज हम पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए हैं, जहां पर हमने अपनी फरियाद सुनाई है.

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

फरियाद लेकर आए अन्य लोगों ने भी बताया कि जयराम सिंह नाम का ठेकेदार बहुत ही दबंग किस्म का आदमी है. इसके पहले भी उसने एक जिला पंचायत के अधिकारी को कई साल पहले गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में वह जेल भी गया था. अब फिर से किसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसको लेकर आज हम लोगों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. ऐसे अपराधियों को जेल भेजा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details