उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अफजाल अंसारी ने मुख्तार अंसारी से की मुलाकात, महंगाई, भुखमरी और बेरोजगारी की समस्या पर दिया ये बयान - बांदा में अफजाल अंसारी

मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी रविवार को बांदा मंडल कारागार (Banda Mandal Jail) में उनसे मुलाकात (Afzal Ansari meets Mukhtar Ansari) की. मुलाकात करने के बाद उन्होंने जेल के बाहर पत्रकारों से वार्ता किया.

etv bharat
मुख्तार अंसारी से मुलाकात करके बाहर निकलते अफजाल अंसारी

By

Published : Aug 1, 2022, 10:46 AM IST

बांदा: जनपद के मंडल कारागार (Banda Mandal Jail) में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी से रविवार को उनके भाई अफजाल अंसारी ने मुलाकात (Afzal Ansari meets Mukhtar Ansari) की. मुख्तार अंसारी से मुलाकात के बाद मंडल कारागार से बाहर निकले अफजाल अंसारी ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला. अफजाल अंसारी ने कहा कि जनता के सामने महंगाई, भुखमरी और बेरोजगारी आदि की समस्या है. लेकिन, सरकार इन सभी मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है.

अब्बास अंसारी पर लगे आरोपों के मामले को लेकर अफजाल अंसारी ने कहा कि वे इसका जवाब कोर्ट में देंगे. मुख्तार की जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि यहां सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं. जहां जेल के नियम बनते हैं, वहीं पर वे बैठते हैं. इस संबंध में कुछ भी बोलना मुनासिब नहीं होगा. उन्होंने कहा कि उनके कार्यों को देखते हुए जनता उन्हें जीत दिलाने का काम करती है. जनता के हक के लिए आगे भी लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि पहले भी उन्होंने मनोज सिन्हा को कई बार पराजित किया और इस बार भी वे उन्हें पराजित करने का काम करेंगे.

मुख्तार अंसारी से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बात करते अफजाल अंसारी

अब्बास अंसारी के बयानबाजी पर बोलें अफजाल अंसारी

अफजाल अंसारी ने अब्बास अंसारी द्वारा की गई बयानबाजी के संबंध में कहा कि अब्बास अंसारी को आवेश में आकर गलत बयानबाजी नहीं करनी चाहिए थी. उनकी बयानबाजी को लेकर उन्होंने उस समय भी कंडक्ट किया था और खासकर जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों के संबंध में इस तरह की बयानबाजी नहीं करना चाहिए. हालांकि, उन्होंने अपनी बात भी वापस ले ली थी.

यह भी पढ़ें:मुख्तार अंसारी के खिलाफ 31 साल पुराने मामले की केस डायरी गायब होने पर FIR दर्ज

हम हमेशा गरीबों के हक के लिए लड़ते रहेंगे लड़ाई: अफजाल अंसारी

अफजाल अंसारी ने कहा कि उनका परिवार देश की आजादी में भी लड़ाई लड़ता रहा और कई लोग इसमें शहीद भी हुए. वे हमेशा गरीबों के कल्याण और उनके हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे. वे पिछले 40 सालों से जनता के लिए काम कर रहे हैं. जिसका नतीजा यह है कि जनता हमें चुनाव में जिताने का काम करती है. वहीं 2024 के चुनाव को लेकर अफजाल अंसारी ने कहा कि मनोज सिन्हा को पहले भी उन्होंने ढाई लाख वोटों से हराया था. फिर एक बार सवा लाख वोटों से हराया और इस बार जिस तरह का माहौल बन रहा है, ऐसे में लगता है कि इस बार वे 3 लाख वोटों से हराने का काम करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details