उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: अधिवक्ता से मारपीट मामले को लेकर किया प्रदर्शन - अधिवक्ता संघ

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अधिवक्ता पर हमला करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.

सैकड़ों अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
सैकड़ों अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 15, 2020, 6:58 PM IST

बांदा:जिले में एक अधिवक्ता से मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से अधिवक्ताओं में नाराजगी है. अधिवक्ताओं ने जिला अधिवक्ता संघ के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया. अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तो अधिवक्ता संघ उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होगा.

शहर के जिला सत्र न्यायालय से प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां पर इन्होंने जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से इन्होंने बताया कि 10 मार्च को गिरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले अधिवक्ता अशोक शुक्ला के घर और खेतों में उनके गांव के ही रहने वाले कुंज बिहारी और अन्य चार लोगों ने आग लगा दी थी. इस पर अशोक शुक्ला ने उक्त लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन अभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. आरोपी अब हमारे साथी अधिवक्ता को मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे हैं.

अधिवक्ताओं ने बताया कि हमारे एक साथी अधिवक्ता के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. इस संबंध में थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. वहीं अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है, जिसके चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हैं. वह हमारे साथी को आए दिन धमकियां दे रहे हैं. इस मामले में पुलिस और बीजेपी के कुछ नेताओं का आरोपियों को संरक्षण है, जिसके चलते उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं की जाती तो फिर हम आगे उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details