उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन - बांदा ताजा खबर

बांदा जिले में 12 जून को एक अधिवक्ता से मारपीट के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को न्यायालय का गेट बंद कर धरना प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं की मांग है कि जल्द से जल्द अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा न्यायालय संबंधी काम नहीं किया जाएगा.

अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Jul 31, 2020, 3:49 PM IST

बांदा : जिले में 12 जून को एक अधिवक्ता से मारपीट के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ के बैनर तले न्यायालय का गेट बंद कर धरना प्रदर्शन किया. गेट के बाहर सैकड़ों की तादाद में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया. ऐसे में न्यायालय संबंधी काम को लेकर लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है, लेकिन अपनी मांगों पर अड़े अधिवक्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन.
शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके के रहने वाले अमित राज सिंह का 12 जून को अपने पड़ोसी शिवशंकर, शिवम और सत्यम से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद इन लोगों ने अधिवक्ता अमित राज से मारपीट की थी. इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें आई थी. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने सत्यम नाम के आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दो अभियुक्तों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. आक्रोशित होकर आज अधिवक्ताओं ने जिला अधिवक्ता संघ के बैनर तले न्यायालय के दरवाजे पर ताला लगा दिया और वहां पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. अधिवक्ताओं की मांग है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक न्यायालय बंद रहेगा और न्यायालय संबंधी कोई काम नहीं किया जाएगा.प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने बताया कि हमारे एक साथी अधिवक्ता अमित राज पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें उनको गंभीर चोटें आई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने एक आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अभी भी दो आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए हैं. जिसको लेकर आज हम यहां पर प्रदर्शन कर रहे हैं. हमने इस मामले को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से भी पहले अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की थी, लेकिन अभी तक इस मामले में अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गया है. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा हम न्यायालय संबंधी काम नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details