बांदा :जिले में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे समेत 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 12 लोग झुलस गए. आकाशीय बिजली की चपेट में आए लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. यह सभी लोग आकाशीय बिजली की चपेट में उस समय आए, जब वह खेतों में काम कर रहे थे. आकाशीय बिजली से हताहत हुए लोगों के परिजनों को बांदा जिलाधिकारी ने जल्द ही मुआवजा दिलाने की बात कही है.
बता दें कि यह सभी घटनाएं रविवार से सोमवार तक की है, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई है. एक घटना गिरवा थाना क्षेत्र के बंडे गांव की है, जहां फुलमतिया नाम की महिला और उसके बेटे राजेश की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है. दूसरी घटना बदौसा थाना क्षेत्र के पौहार गांव के जमुनिया पुरवा मजरे से की, यहां पर राजरानी नाम की महिला की मौत हो गई. इसी क्रम में गिरवा थाना क्षेत्र के देवरार गांव में आकांक्षा नाम की 15 वर्षीय किशोरी, नरैनी क्षेत्र के मोतियारी गांव में दो युवक अरविंद व गौरी की मौत हो गई. इसके अलावा गिरवां थाना क्षेत्र के नौहाई गांव में रामकली नाम की वृद्ध महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई.