उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में मिले कोरोना के 28 नए मामले - बांदा कोविड-19 समाचार

यूपी के बांदा में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. रविवार को जिले में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं. डीआईजी और कमिश्नर ने जिले के हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण किया.

banda covid-19 news
डीआईजी और कमिश्नर ने किया निरीक्षण

By

Published : Jul 19, 2020, 7:29 PM IST

बांदा:जिले में रविवार को कोरोना का कहर देखने को मिला. जिले में एक दिन में 28 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में पिछले 4 दिनों से रोजाना कोरोना के मिल रहे मरीजों की संख्या से स्थिति भयावह होती जा रही है. जहां 4 दिन पहले कोरोना के जिले में सिर्फ 74 मरीज थे. तो वहीं आज रविवार को एक बार फिर जिले में कोरोना का बम फूटा है और 28 मरीज मिले हैं. जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 167 हो गई है.

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज
कोरोना संक्रमित मरीजों का बढ़ना प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ हैं. इसी को देखते हुए रविवार को डीआईजी और कमिश्नर ने जिले में अलग-अलग जगह बनाए गए हॉटस्पॉट इलाकों का जायजा लिया और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिले में कोरोना की स्थिति बिगड़ती ही जा रही है. रोजाना जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. रविवार को अतर्रा, नरैनी और बिसंडा क्षेत्र में 28 कोरोना के मरीज मिले हैं.

डीआईजी दीपक कुमार और कमिश्नर गौरव दयाल ने अपने दल-बल के साथ जिले में बनाए गए नरैनी और अतर्रा क्षेत्र के हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण किया. साथ ही सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए.

मास्क न पहनने वालों पर होगी कार्रवाई
कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बनाए गए हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण किया गया है. स्थितियों का जायजा लिया गया है. यहां पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सप्ताह में होने वाले लॉकडाउन का लोगों से पालन कराने और बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया गया है. जिले में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जो चिंताजनक है. अब बिना मास्क के सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details