उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: यमुना नदी में डूबकर 2 भाइयों की मौत - लाल भरत कुमार पाल

मरका थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में यमुना नदी में नहाने गए दो भाइयों की डूबकर मौत हो गई. घटना के बाद मृतक बच्चों के घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यमुना नदी में डूबकर 2 भाइयों की मौत

By

Published : May 5, 2019, 10:56 AM IST

बांदा: यमुना नदी में नहाने गए दो भाइयों की डूबकर मौत हो गई. घटना के बाद मृतक बच्चों के घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बच्चों के घर में कोहराम मचा है

कहां की है पूरी घटना

  • पूरा मामला मरका थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के लेउवा डेरा का है.
  • गुड्डू और बच्छराज नाम के 2 चचेरे भाई यमुना नदी में घर में किसी को बिना बताए नहाने गए थे.
  • जब ये काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो इनकी खोजबीन शुरू की गई.
  • तलाश के दौरान नदी के किनारे ग्रामीणों को इनके कपड़े मिले.
  • जब नदी में तलाश की गई तो दोनों के शव कुछ दूर पर बरामद हुए.
  • दोनों बच्चों को परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई है.

दो बच्चों के नदी में डूबने की सूचना पुलिस को मिली थी. इस पर पुलिस ने बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.लाल भरत कुमार पाल, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details