उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

24 घंटे के भीतर पुलिस ने सुलझायी हत्या की गुत्थी - बलरामपुर अपराध की ख़बर

बलरामपुर के बालपुर जंगल में हुई एक शख्स की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही सुलझा ली है. पैसों के लेनदेन और अवैध संबंधों की वजह से उसकी हत्या हुई थी.

24 घंटे के भीतर पुलिस ने सुलझायी हत्या की गुत्थी
24 घंटे के भीतर पुलिस ने सुलझायी हत्या की गुत्थी

By

Published : Dec 9, 2020, 10:03 AM IST

बलरामपुरः बालपुर जंगल में हुए एक शख्स की हत्या की गुत्थी अब सुलझ गयी है. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही केस को सुलझा दिया है. मामला बलरामपुर के कोतवाली देहात थाना इलाके का है. पुलिस के मुताबिक रुपयों के लेनदेन और अवैध संम्बन्धों की वजह से एक दम्पति ने मंगलदेव यादव की हत्या की थी.
जंगल में मिला था युवक का शव
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के मुताबिक कोतवाली देहात इलाके के बालापुर निवासी मंगलदेव यादव पुत्र गौरी शंकर यादव का शव 7 दिसम्बर को बालपुर जंगल में मिला था. मृतक के पिता ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी.

खुलासे के लिए 3 पुलिस टीमों का हुआ था गठन
एसपी ने बताया कि वारदात को लेकर क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मिश्र के अगुवाई में 03 टीमों का गठन किया गया था. अभियुक्त नामजद थे और मृतक के परिजनों ने नामजद पर ही हत्या का संदेह व्यक्त किया था. पुलिस ने इसकी गहन जांच पड़ताल की. जसके बाद 24 घंटे के भीतर ही हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला
एसपी के मुताबिक अभियुक्तों से पूछताछ और कॉल रिकार्ड से ये बात सामने आयी थी कि कय्यूम अली और उसकी पत्नी खलीफुन्निशा निवासी लियाकत पुरवा बालपुर ने इस वारदात को अंजाम दिया था. पूछताछ में अभियुक्त कय्यूम अली ने बताया कि कुछ समय पहले उसने मंगलदेव से 27 हजार रुपये उधार लिये थे. जिसका ब्याज जोड़कर वो ढाई लाख रुपये चुकाने को कह रहा था. रुपये न चुकाने पर वो घर आने-जाने लगा. इस बीच उसकी पत्नी खलीफुन्निशा से उसके अवैध संबंध हो गये थे. जिसकी जानकारी होने पर कय्यूम अली ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details