उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: मास्क और सैनिटाइजर को लेकर ग्रामीणों में फैल रही जागरूकता - डीएम बलरामपुर

ग्रामीण अंचल के लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करने का काम किया जा रहा है. हर रोज एक अधिकारी के साथ मीडिया प्रतिनिधि पहुंचते हैं उन्हें जागरूक करने का काम करते हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में काफी जागरूकता बढ़ी है.

dm balrampur
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश

By

Published : Apr 18, 2020, 8:15 AM IST

बलरामपुरः कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है. अगर इस बीमारी के बचाव के तरीकों के बारे में आप जागरूक हैं तो आपके संक्रमित होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है.

इसी जागरूकता के काम में बलरामपुर जिले के प्रशाशनिक अधिकारी, पुलिस कर्मी, मीडिया के लोग और अन्य तमाम समाज सेवी संगठन के लोग लगातार लगे हुए हैं. जिससे समाज के आखिरी व्यक्ति में भी इस बीमारी को लेकर जागरूकता बढ़ सके और लोग अपनी कोशिशों से खुद को कोरोना महामारी से बचा सकें.

इन स्थानों पर हुआ मास्क वितरण
बलरामपुर नगर के भगवती गंज स्थिति प्रथमा सर्व यूपी ग्रामीण बैंक और भारतीय स्टेट बैंक पर शुक्रवार को डीएम कृष्णा करुणेश, सीओ सिटी राधारमण सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट राकेश शर्मा ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ मिलकर मास्क वितरण किया और लोगों को कोरोना बीमारी से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया.

मास्क में ग्रामीण महिलाएं.

बलरामपुर में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं
इस दौरान गांवों से आयीं महिलाओं ने कहा कि हमें कोरोना बीमारी के बारे में पता है. हम अपने घर जाकर भी लोगों को इसके खतरों को लेकर आगाह करते हैं. हम यहां पैसा निकालने आए हैं, लेकिन इस दौरान भी हम लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं.

महिलाओं ने कहा कि हम समुचित दूरी पर बैठे हुए हैं. इसी तरह हम लोग गांवों में जाकर भी नियमों का पालन करते हैं. बता दें कि बलरामपुर जिले में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया है. जिले से अभी तक करीब 150 सैम्पल भेजे जा चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details