बलरामपुर: पुलवामा हमले को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि जिले के पचपेड़वा रेलवे स्टेशन के पास एक संदिग्ध कार खड़ी मिलने से लोगों और प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने कार और उसके आसपास घेराबंदी की. सीमा सुरक्षा बल से डॉग स्क्वायड और सुरक्षा संबंधी उपकरणों को मंगाया गया और जांच की गई. हालांकि इस दौरान कार में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
पचपेड़वा रेलवे स्टेशन के पास एक संदिग्ध कार खड़ी मिलने से हड़कंप मच गया. पचपेड़वा नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रेलवे स्टेशन के पास लावारिस अवस्था में मारुति सुजुकी अर्टिगा कार (यूपी 47 A 1258 ) खड़ी दिखाई दी. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल जांच शुरू की. सीमा सुरक्षा बल के 9th बटालियन द्वारा बलरामपुर से डॉग स्कॉट व अन्य जरूरी उपकरण भेजे गए, जो बम-विस्फोटक मिलने की स्थिति में जांच करते हैं.
हालांकि इस दौरान पचपेड़वा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त जांच में कुछ नहीं मिला. तसल्ली के लिए पुलिस द्वारा अयोध्या से बम निरोधक दस्ता भी मंगवाया गया. बम निरोधक दस्ते ने भी अपनी जांच की और कार में किसी तरह के विस्फोटक ना होने की बात कही.
इस दौरान मौके पर पहुंचे तुलसीपुर सर्किल के सीईओ कर्मवीर सिंह ने कहा कि पचपेड़वा रेलवे स्टेशन के पास लावारिस अवस्था में एक मारुति सुज़ुकी अर्टिगा कार खड़ी मिली है. लोगों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसएसबी के साथ मिलकर जांच शुरू की.
प्रारंभिक जांच में हमें कार में किसी तरह का विस्फोटक नहीं मिला. इसके बाद भी तसल्ली के लिए अयोध्या से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. उसने भी जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि कार का असली नंबर लखनऊ का है, जबकि अभी कार में जो नंबर प्लेट लगा है वह यूपी 47 A1258 है. इससे यह प्रतीत होता है कि यह कार चोरी की है.
वहीं एसएसबी के कमांडर रंगी लाल वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलवामा हमले के बाद पचपेड़वा रेलवे स्टेशन पर इस तरह से संदिग्ध अवस्था में कार मिलने के कारण हड़कंप मच गया. हमने अपनी जांच के लिए बलरामपुर से डॉग स्कॉट व अन्य जरूरी सामान मंगवाए. हमारी जांच के बाद बम निरोधक दस्ते ने भी कार की पूरी जांच की लेकिन इस दौरान कार में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.