उज्जैन। जिला पुलिस को एक अंतरराज्यीय डकैत व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली 32 आरोपियों के गैंग में से 17 को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है. जिसका खुलासा खुद एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने किया है. एसपी शुक्ल ने बताया कि गैंग में राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना इलाके के काफी आरोपी हैं, जिनका निवास भी राजगढ़ जिले में ही है.
गैंगे में 32 आरोपी शामिल, 17 गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि कुल 32 आरोपियों की यह गैंग अंतरराज्यीय गिरोह के रूप में कार्य करती है, जो भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बिखर कर हर तरह की लूट व डकैती को अंजाम देती है. गैंग उप्र के बलरामपुर में वारदातो को अंजाम देने के बाद उज्जैन पहुंची थी. मुखबिर की सूचना पर एएसपी अमरेंद्र सिंह के साथ तीन थानों की टीम ने गैंग को पकड़ा है. फिलहाल अन्य जिलों व राज्य की पुलिस उज्जैन में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि शनिवार तक पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
गैंग ने सावन में आने वाले श्रद्धालुओं को बनाया था टारगेट
एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि गैंग शादी-विवाह व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लूट व डकैती को अंजाम देता है. चूंकि सावन का महीना है, तो श्रद्धालुओं का उज्जैन में भारी संख्या में आवागमन रहता है. ऐसे में माना जा रहा है कि श्रद्धालु गैंग के निशाने पर ही थे. हाल ही में ये 17 आरोपी हैं, जबकि अन्य 15 की तलाश जारी है.