बलरामपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे के लिए 28 और 29 अगस्त को जिले के तुलसीपुर विधानसभा में स्थित पाटेश्वरी शक्तिपीठ में रहेंगे. इस दौरान वह पर्यटन विभाग द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे. बल्कि दूसरे दिन भी यहीं से 'फिट इंडिया मूवमेंट' की शुरुआत प्रदेश भर के लिए करेंगे.
दो दिवसीय दौरे पर कल देवीपाटन शक्तिपीठ आएंगे सीएम योगी. इसे भी पढ़ें- रायबरेली: कुछ ही देर में होगा सीएम योगी का आगमन, राणा बेनी माधव की प्रतिमा पर करेंगे पुष्पांजलि
मुख्यमंत्री योगी का दो दिवसीय दौरा कल
- सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान 28 और 29 अगस्त को जिले के तुलसीपुर विधानसभा में स्थित पाटेश्वरी शक्तिपीठ में रहेंगे.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच से शाम के समय तुलसीपुर के भवनियापुर स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे.
- वह वहां से देवीपाटन शक्तिपीठ जाएंगे, जहां पर पर्यटन विभाग द्वारा चलाई जा रही तुलसीपुर में तमाम योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे.
- इसके बाद वहीं पर उनके रात्रि विश्राम करने योजना भी है.
- सुबह के समय तुलसीपुर में ही 'फिट इंडिया मूवमेंट' की शुरुआत करेंगे.
- इसके जरिए प्रदेश भर में यह संदेश देने की कोशिश करेंगे कि कैसे व्यक्ति खुद को फिट रख सकता है.
सीएम योगी के संभावित दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. किसी तरह की कोई कमी न रह जाए, इसके लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों से लगातार बातचीत की जा रही है और उनके कार्य योजना की प्रगति जानी जा रही है.
-कृष्णा करुणेश, जिलाधिकारी