रायबरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रायबरेली के दौरे पर रहेंगे. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम-1857 के महान योद्धा राणा बेनी माधव की 215वीं जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने मुख्यमंत्री रायबरेली पहुंचेंगे. दौरे की शुरुआत में सीएम सबसे पहले राणा बेनी माधव की प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि करेंगे.
कार्यक्रम में सीएम स्मारिका का भी विमोचन करेंगे. लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह पहला रायबरेली दौरा है. सीएम के अलावा आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी रायबरेली के दौरे पर हैं.