उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या भूमि विवाद: बदायूं में पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही कड़ी नजर - mainpuri latest news in hindi

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट जल्द ही फैसला सुना सकता है. इसी को देखते हुए बदायूं जिले में भी पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है. बदायूं, बलरामपुर सहित मैनपुरी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के आलाधिकारियों ने सुरक्षा बैठक की.

बदायूं पुलिस हाई अलर्ट पर

By

Published : Nov 8, 2019, 9:02 AM IST

बदायूं:अयोध्या भूमि विवाद परसुप्रीम कोर्ट जल्द ही फैसला सुना सकता है. इसी को लेकर बदायूं पुलिस हाई अलर्ट पर है. जिले में पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. एक ओर पुलिस तमाम संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था कर रही है तो वहीं दूसरी ओर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों को रेड कार्ड भी जारी किए जा रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक ने ईटीवी भारत से की बातचीत.

एसएसपी बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी ने ऐसे तमाम लोगों को चिन्हित किया है, जो शांतिपूर्ण माहौल में गड़बड़ी कर सकते हैं. ऐसे लोगों को रेड कार्ड जारी कर चेतावनी दी जा रही है कि वह कोई ऐसा काम न करें, जिससे माहौल खराब हो. एसएसपी ने ईटीवी भारत को बताया कि अवैध असलहों की चेकिंग की जा रही है, जो लाइसेंसी असलाह धारक हैं, उनके लाइसेंसों का सत्यापन भी किया जा रहा है. सोशल मीडिया की भी मॉनिटरिंग हो रही है. उसी क्रम में जो संदिग्ध लोग हैं और जो कुछ खुराफात कर सकते हैं, उन्हें रेड कार्ड जारी किया जा रहा है.

पढ़ें:अयोध्या भूमि विवाद: अम्बेडकरनगर में आठ स्कूलों को बनाया गया अस्थायी जेल

बलरामपुर में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील
अयोध्या भूमि विवाद परसुप्रीम कोर्ट जल्द ही फैसला सुना सकता है, जिसको लेकर यूपी में सुरक्षा संबंधी तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं. बलरामपुर जिले में पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. बलरामपुर में धार्मिक सद्भाव और सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए न केवल जिले के सभी 13 थानों में आम लोगों के साथ मीटिंग का दौर जारी है, बल्कि दोनों पक्षों के गणमान्य लोगों के साथ बातचीत करके समन्वय बिठाने का काम भी किया जा रहा है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने कहा कि अयोध्या विवाद के फैसले को लेकर तमाम तरह के दिशा-निर्देश शासन स्तर द्वारा जारी किए जा रहे हैं. पूरे जिले के 13 थानों में गणमान्य लोगों, पत्रकारों व अन्य संभ्रांत लोगों के साथ-साथ आमजनों से जन संवाद स्थापित करके आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की जा रही है.

मैनपुरी में मार्क ड्रिल का आयोजन
अयोध्या भूमि विवाद परसुप्रीम कोर्ट जल्द ही फैसला सुना सकता है. प्रदेश सरकार भी अयोध्या मामले पर राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी के तहत मैनपुरी जनपद में गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन में सैकड़ों की संख्या में पुलिस और अधिकारियों ने मिलकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया. वहीं इस दौरान डीएम व एसपी ने दंगाइयों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस और मिर्ची बम के गोले दागे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details