बलरामपुर: किसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी आजकल मुखर नजर आ रही है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे प्रदेश में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बलरामपुर समाजवादी पार्टी शाखा ने भी विरोध प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट परिसर में किसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादियों ने अपनी आवाज बुलंद की.
बलरामपुर: सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, जमकर की नारेबाजी - Former Minister Dr. SP Yadav
बलरामपुर में किसानों की समस्याओं को लेकर सपा नेता डॉक्टर शिव प्रताप यादव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
पराली जलाने पर मुकदमा
पूर्व मंत्री डॉ. एसपी यादव ने कहा कि किसानों के द्वारा पराली जलाने को लेकर उनके ऊपर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. धान क्रय केंद्रों पर किसानों की फसल नहीं ली जा रही है और बिचौलियों के हाथ किसानों को फसल बेचना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार किसानों पर हो रहे उत्पीड़न को बंद नहीं करती है तो आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी एडीएम प्रशासन को सौंपा.