बलरामपुर: नोवल कोरोना वायरस की त्रासदी से लड़ने के लिए जिला स्तर पर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं. इसी क्रम में बलरामपुर जिले में अभी तक नोवेल कोरोना वायरस से संबंधित कोई मरीज नहीं मिला है. वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हर स्तर पर अपनी तैयारियों को पुख्ता कर लेना चाहता है, ताकि जिले में पैदा होने वाली किसी भी स्थिति से तत्काल निपटा जा सके.
ब्लॉक स्तर पर एक्शन फोर्स की गई तैनात
स्वास्थ्य विभाग ने तमाम जगहों को न केवल शेल्टर होम में परिवर्तित कर रहा है, बल्कि अस्पतालों और शिक्षण संस्थानों को आइसोलेशन सेंटर के रूप में विकसित करने का काम तेजी से कर रहा है. जिले में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी निगरानी के लिए पूरे जिले के 9 ब्लॉकों में 9 रैपिड एक्शन फोर्स और ब्लॉक स्तर पर भी तैनात किए गए हैं.
घर-घर जाकर टास्क फोर्स कर रही जागरूक
टास्क फोर्स और ग्रामीण स्तर तैनात हेल्थ वर्कर घर-घर जाकर लोगों को क्वारंटाइन होने और साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन की अगर मानें तो पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर चुका है.
अलग काउंटर बनाकर मरीजों को दी जा रही दवा
जिले के सभी 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला मेमोरियल चिकित्सालय और संयुक्त जिला चिकित्सालय में अलग काउंटर बनाकर सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की जांच कर दवा दी जा रही है.