बलरामपुर: जिले में नगर पालिका परिषद द्वारा पार्कों और सड़कों का नाम बदले जाने पर राजनीति गरमा गई है. नाम बदले जाने के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए है. डॉ. अंबेडकर पार्क का नाम बदले जाने के विरोध में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इसी के साथ डा.अंबेडकर पार्क का नाम नहीं बदलने की मांग की. दूसरी तरफ लगातार बढ़ रहे विरोध को देखते हुए नगर पालिका परिषद प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा है. नगर पालिका परिषद के चेयरमैन ने इस मामले पर सफाई भी दी है.
बलरामपुर नगर के पुतेनिया तालाब वार्ड में स्थित डॉक्टर भीम राव अंबेडकर तिकोना पार्क का नाम बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रेरणा स्थल बनाने की बात कही थी. इस बयान के विरोध में समाजवादी पार्टी, अंबेडकर सेवा संस्थान, भीम आर्मी, किसान यूनियन आदि संगठनों ने शनिवार को जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंप दिया. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी अगर डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क के नाम के साथ कोई छेड़छाड़ की गई या नाम बदला गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसी के साथ सड़कों पर उतरकर जनआंदोलन किया जाएगा. आंदोलनकारियों ने कहा कि अंबेडकर पार्क का नाम यथावत रहने दिया जाए और पं दीनदयाल उपाध्याय प्रेरणा स्थल का निर्माण किसी अन्य स्थान पर किया जाए.