उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में प्रधान ने इस बात को लेकर दो सगे भाइयों को मारी थी गोली

बलरामपुर में 8 जून को हुई हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामूली विवाद को लेकर ग्राम प्रधान ने अपने दो भाइयों को गोली मार दी थी. जिसमें एक भाई की मौत हो गई थी.

etv bharat
हत्या का आरोपी ग्राम प्रधान गिरफ्तार

By

Published : Jun 13, 2022, 7:12 PM IST

बलरामपुर: देहात कोतवाली क्षेत्र में 8 जून को हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस के मुताबिक मामूली विवाद को लेकर ग्राम प्रधान ने अपने भाई की हत्या की थी. उसने अपने ही दो सगे भाइयों को अवैध तमंचे से गोली मार दी थी. घटना में एक भाई की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. देहात कोतवाली पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक तमंचा और 3 कारतूस बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के मुताबिक इमलिया गांव के ग्राम प्रधान सुनील कुमार जायसवाल अपने सगे भाइयों का लगातार शोषण कर रहा था. कभी घर के रास्ते को लेकर तो कभी चुनाव में प्रधान को वोट न देने को लेकर झगड़ा होता रहता था. 8 जून को खेत में पानी लगाने का विवाद इतना बढ़ गया कि प्रधान ने आवेश में आकर तमंचे से गोली चला दी. इस घटना में एक भाई राजकुमार की मौत हो गई और दूसरा भाई शिवकुमार का अभी भी इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें-सड़क निर्माण को लेकर विवाद पर पूर्व प्रधान की हत्या, जानें क्या है पूरा माजरा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद ग्राम प्रधान सुनील मौके से फरार हो गया था. मामले की छानबीन के बाद से ही पुलिस आरोपी प्रधान की तलाश कर रही थी. जिसके बाद पुलिस ने रविवार की रात को फुलवरिया बाईपास से सुनील कुमार उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल तमंचा और 3 कारतूस बरामद कर लिया है. आरोपी प्रधान को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details