उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: जोरदार धमाके के साथ फटा सिलेंडर, एक युवक की मौत - बलरामपुर में सिलेंडर ब्लास्ट

यूपी के बलरामपुर में एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक महिला और उसकी बेटी हादसे में घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
घर में धमाका.

By

Published : Sep 7, 2020, 1:16 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 4:20 PM IST

बलरामपुर:जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के गदुरहवा मोहल्ले के एक घर में सिलेंडर में विस्फोट होने से एक की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए. जिस घर में विस्फोट हुआ, वह घर खंडहर बन गया. साथ ही इस धमाके से आस-पास के कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है.

घटनास्थल से जानकारी देते संवाददाता.

मुख्य बिंदु-

  • घर में सिलेंडर में विस्फोट होने से एक युवक की मौत और दो लोग घायल.
  • मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला गदुरहवा का है.
  • घर में बड़े पैमाने पर पटाखा बनाने का बारूद रखे जाने की आशंका

सोमवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गदुरहवा में मोहम्मद रजा पुत्र स्वर्गीय अब्बास के घर में सुबह सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इस घटना में रजा के भांजे की मौत हो गई. हादसे के समय रजा की पत्नी नाश्ता बना रही थी. सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार यादव एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस घटना में रजा की पत्नी शुबरा बेगम और उनकी बेटी रूबी घायल हो गईं, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों और पड़ोसियों के मुताबिक जिस घर में विस्फोट हुआ है, उस घर में आतिशबाजी का समान बनाया जाता था. बड़ी संख्या में विस्फोटक का भंडारण भी होता था. यही कारण था कि विस्फोट काफी खतरनाक साबित हुआ. उधर, पुलिस ने मामले को दबाने के लिए गैस सिलेंडर में विस्फोट की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की. मगर जब ईटीवी भारत नें प्रमुखता से ख़बर दिखाई तो एसपी देव रंजन वर्मा आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने अपने पहले दिए बयान से पलटते हुए विस्फोटक में धमाका होने की बात कहते हुए जांच की बात कही.

प्रत्यक्षदर्शियों और पड़ोसियों के मुताबिक़ मोहम्मद रजा का भाई अकरम शादी-विवाह में आतिशबाजी का काम करता है. उनके घर पर आतिशबाजी के सामानों को बनाया भी जाता था. धमाका सिलेंडर में विस्फोट के कारण नहीं, बल्कि बारूद से धमाका होने के कारण इतनी बड़ी संख्या में नुकसान हुआ है. पड़ोसियों के मुताबिक धमाके के कारण तकरीबन एक दर्जन घरों के शीशे टूट गए. वहीं आस-पास के घरों की छतों और दीवारों में दरार आ गई है. धमाका इतना बड़ा था कि धुएं का गुबार तकरीबन एक घंटे तक इलाके में फैला रहा. साथ ही धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी.

एसपी देव रंजन वर्मा ने कहा कि मोहम्मद रजा के घर उनकी पत्नी खाना बना रही थी. खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया. साथ ही रजा के घर में आतिशबाजी करने के लिए बारूद रखा गया था, जिसके कारण ब्लास्ट हुआ. मौके पर ही उनके भांजे की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग घायल हैं. मौके पर पुलिस ने जिला प्रशासन के लोग और फॉरेंसिक टीम मौजूद हैं. जांच पड़ताल की जा रही है. आगे जो भी तथ्य सामने आएगा, उसकी सूचना आप तक पहुंचाई जाएगी.

Last Updated : Sep 7, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details