बलरामपुर: कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों के पलायन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार जिले में ऐसे लोगों का आना जारी है. मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित झांसी जिले में मजदूरी करने वाले कुछ लोगों के सामने जब रोजी-रोटी का संकट खड़ा होने लगा तो ये सभी मजदूर 470 किमी मीटर का सफर पैदल तय कर बलरामपुर पहुंच गए. इसके पीछे एक और कारण था.एक मजदूर की मां की तबीयत खराब थी,
झांसी से 14 अप्रैल को बलरामपुर के लिए निकले मजदूर जिले के पचपेड़वा थाने के खादर गांव के रहने वाले हैं. यह सभी झांसी जिले में पत्थर तोड़ने का काम करते थे. लॉकडाउन होने के बाद इन सभी का काम पूरी तरह बंद हो गया. इन लोगों के पास जो जमा पूंजी थी, पिछले 25 दिन में पूरी तरह खत्म हो गई. लॉकडाउन की तारीख बढ़ने के बाद मजदूरों का हौसला जवाब दे गया. फिर सभी मजदूर तकरीबन एक सप्ताह पहले 800 किमी का सफर तय करने के लिए पैदल ही निकल पड़े.
शिव प्रसाद और उनके साथी पिछले एक सप्ताह से लगातार पैदल सफर कर रहे हैं. थककर जब सब चूर हो जाते तो अधिकतम दो घण्टे आराम करने के बाद मंजिल की तरफ चल देते थे. इन मजदूरों के कंघे पर रखे बोझ से ज्यादा इनके परिवार का बोझ है, जिसे इन्होंने हंसते-हंसते उठा लिया. परिवार के बोझ को कम करने के लिये यह सब अपना घर बार छोड़कर पैसे कमाने के लिये गए थे. लेकिन लॉकडाउन ने इनकी ख्वाहिशों पर पानी फेर दिया. यह मजदूरों जब बलरामपुर की सीमा पर पहुंचे तो अपने वतन की घरती पर राहत की सास ली, लेकिन सीमा पर पहुंचते ही उन्हें रोक लिया गया.