उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लॉकडाउन का उल्लंघन: नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने 15 समर्थकों संग दिया धरना, मुकदमा दर्ज

By

Published : May 4, 2020, 8:03 AM IST

बलरामपुर जिले में सब्जी विक्रेताओं के समर्थन में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने 15 समर्थकों समेत धरना दिया. पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

lockdown in balrampur.
अध्यक्ष प्रतिनिधि ने 15 समर्थकों संग दिया धरना

बलरामपुर: नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 15 लोगों पर निषेधाज्ञा कानून के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. प्रशासन दोषियों पर आगे की कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है.

सड़क पर दिया धरना
दरअसल बलरामपुर नगर के सराय फाटक इलाके में कई लोग भीड़ लगाकर रमजान की खरीदारी कर रहे थे. इसी बीच पुलिस की गाड़ी आते ही लोगों में भगदड़ मच गई. भगदड़ में काफी सारी सब्जियां और सामान बिखर गए. मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष शाहबान अली ने 15 समर्थकों के साथ सड़क पर ही बैठकर धरना देना शुरू कर दिया.

15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस के काफी समझाने के बाद शाहबान अली ने धरना समाप्त किया. साथ ही उन्होंने बाजार में सभी दुकानदारों के नुकसान की भरपाई की मांग की. सीओ सिटी राधारमन सिंह ने बताया कि शाहबान अली ने कुछ मांगों को लेकर धारा 144 का उल्लंघन किया है. पुलिस शाहबान अली व अन्य 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details