उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, एजेंसियां चला रहीं सघन अभियान - सीमा पर सुरक्षा बल तैनात

नेपाल सीमा पर दो आतंकवादियों की घुसपैठ को लेकर यूपी के बलरामपुर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

etv bharat
भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

By

Published : Jan 7, 2020, 8:28 PM IST

बलरामपुर: भारत और नेपाल में आतंकी घुसपैठ का मामला सामने आया है. नेपाल सीमा पर दो आतंकवादियों की घुसपैठ को लेकर जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में लगातार निगरानी रखी जा रही है.

सीमा पर तैनात एसएसबी सीमा पार से आने-जाने वालों की सघन तलाशी ले रही है. सीमावर्ती क्षेत्र के कई थानों की पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवान संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग कर रहे हैं.

भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी
बलरामपुर जिले की तकरीबन 83 किमी खुली सीमा नेपाल बॉर्डर से लगती है. यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से सीमा सुरक्षा बल और इंटेलिजेंस अपनी नजर बनाए रखते हैं. आतंकी घुसपैठ को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है.

इसमें नेपाल पुलिस और इंटेलिजेंस के साथ भारत की पुलिस और इंटेलिजेंस के साथ-साथ एसएसबी ने अपनी गस्त और कार्रवाइयां तेज कर दी हैं. खबरों के अनुसार दो आतंकी खुली सीमा के जरिए दहशत फैलाना चाह रहे हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए अब एजेंसियां अलर्ट पर हैं.

ये भी पढ़ें:बलरामपुर के किसानों की फसल नष्ट, DM ने अधिकारियों पर कराई FIR

सीमा पर तैनात सभी खुफिया तन्त्र को सतर्क कर दिया गया है. एसएसबी की इंटेलिजेंस विंग से भी समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की सूचना एकत्र की जा रही है. सार्वजनिक स्थलों को भी लगातार चेक किया जा रहा है. साथ ही लोगों से अपील भी की जा रही है कि कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें.
-देवरंजन वर्मा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details