बलरामपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन एकदम सख्त है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने अन्य प्रदेशों और विदेश से आए लोगों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें और विभाग की एडवाइजरी का पालन करें. घर में ही क्वॉरेंटाइन रहें.
बाहर से आने वालों की रखी जा रही निगरानी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि नोवेल कोरोना वायरस 2019 (covid-19) को फैलने से रोकने के लिए विदेश और अन्य राज्यों से आए लोगों को चिन्हित कर घरों में ही रहने का निर्देश दिया गया है. यदि कोई व्यक्ति इन निर्देशों को नहीं मानता तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
थर्मल स्कैनिंग से कोरोना की नहीं होती पुष्टि
उन्होंने बताया कि विदेश से आए 137 नागरिकों और अन्य राज्यों से आए तकरीबन 4000 लोगों को चिन्हित कर उनकी थर्मल स्कैनिंग की गई है. लेकिन थर्मल स्कैनिंग से कोरोना वायरस होने या नहीं होने की पुष्टि नहीं होती. इसलिए ऐसे लोगों को घर में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं लगातार चिन्हींकरण जारी है. ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के व्यक्तियों की निगरानी के लिए ग्राम प्रधान, आशा, चौकीदार और नगर में सभासद, आशा रोजाना घूम-घूमकर उसके आसपास के लोगों से जानकारियां इकट्ठा करेंगे कि वह खुद में आइसोलेटेड हैं या नहीं.