बलरामपुर:शनिवार को कांग्रेस पार्टी के अनुशासन समिति सदस्य व पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला ने फोन पर बताया कि शुक्रवार को श्रावस्ती में राष्ट्रीय सचिव के साथ हुई अभद्रता मामले में जिलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह सहित चार लोगों को छह साल के लिए निष्कासित किया गया है.
निष्कासित पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष के साथ जिला उपाध्यक्ष अख्तर हुसैन, जिला महासचिव विनय मिश्रा, जिलाध्यक्ष सेवादल दीपक मिश्रा हैं. इन सभी को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है. कांग्रेस के प्रदेश सचिव चंद्रशेखर मिश्रा ने श्रावस्ती में हुई घटना पर दुख जताते हुए कहा कि हम अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से कह सकते हैं. घटना दुखद है निष्कासित मामले पर बताया कि यह कांग्रेस पार्टी का आपसी मामला है.
यह भी पढ़े:यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए रवाना हुईं कांग्रेस की 200 एलईडी वैन