बलरामपुरः थाना तुलसीपुर में नई बाजार चौक निवासी समीक्षा कसौधन को उसके ससुराल के लोगों ने जमकर पीटा है. पिटाई से समीक्षा गंभीर रूप से घायल हो गई. घर में हंगामा देख पड़ोसियों के सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया. महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ महिला उत्पीड़न का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी.
लगाया गंभीर आरोप
विवाहिता ने थाना तुलसीपुर में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मोबाइल चार्ज करने के लिए रविवार रात्रि उसने अपने ससुर से चार्जर मांगा. इस पर ससुर ने कहा कि अपने मायके से चार्जर लाई थी. इसी पर उसने कहा कि उसके पिता की जितनी क्षमता थी, उससे अधिक दहेज दिया है. इसी बात को लेकर बहस होने लगी. इसी दौरान उसके पति सुनील कुमार सहित पूरे परिवार मिलकर मारने पीटने लगे. सभी से बचने के लिए पड़ोसियों से मदद की गुहार लगाने पर उसकी जान बची.