उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने मां पाटेश्वरी के दर्शन पूजन कर की गौ सेवा, विकास कार्यों की ली जानकारी - बलरामपुर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बलरामपुर जिले में मां पाटेश्वरी के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से मुलाकात की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 20, 2023, 1:06 PM IST

बलरामपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह मां पाटेश्वरी का दर्शन पूजन कर लोक कल्याण की कामना की. मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में बने गौशाला पहुंचकर गायों को गुड़ व हरा चारा खिलाकर गौ सेवा की. उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मुलाकात कर जिले के विकास कार्यों की जानकारी ली.

सीएम योगी ने मां पाटेश्वरी के दर्शन पूजन कर की गौ सेवा

जिले के युवा सामाजिक कार्यकर्ता सर्वेश सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बलरामपुर में मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की स्थापना बलरामपुर में कराए जाने की मांग की. मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरा भरोसा दिलाया गया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचारकर विश्वविद्यालय की स्थापना ऐसे स्थान पर की जाएगी, जिसका लाभ बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा तथा बहराइच जिले के लोगों को भी मिले. मुख्यमंत्री ने जिले के जन प्रतिनिधियों विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक पलटूराम, बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, नगर पालिका बलरामपुर के चेयरमैन डा धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु आदि से मुलाकात की. विधायक पलटूराम ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बलरामपुर में बनने वाली रिंग रोड के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू कराने की मांग की. विधायक ने जिले में विद्युत व्यवस्था की खराब स्थिति से भी उन्हें अवगत कराया, साथ ही जल्द से जल्द व्यवस्था बेहतर कराने की मांग की. साथ ही फुलवरिया बाईपास पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज को पूरा कराने के लिए रेलवे के आलाधिकारियों से वार्ताकर ब्रिज पूरा कराने की मांग की गई, जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों का जल्द से जल्द निस्तारण करा दिया जाएगा. नगर पालिका चेयरमैन धीरेद्र प्रताप सिंह धीरु ने नगर के विकास के लिए मुख्यमंत्री को कार्य योजना सोपते हुए विशेष अनुदान की मांग की. उन्होंने बताया कि नगर की साफ-सफाई के लिए शहर से बाहर कूड़ा निस्तारण के लिए जमीन व मृत पशुओं के शवों के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री से विशेष व्यवस्था की मांग की गई. जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अंबेडकर नगर रवाना होने से पूर्व तुलसीपुर के भवनियापुर के मां पाटेश्वरी इंटर काॅलेज का भी जायजा लिया और काॅलेज की साफ-सफाई के विशेष निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : बुखार, उल्टी-दस्त, पेट दर्द के मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड करें आरक्षित: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक


मुख्यमंत्री ने अपने दो दिवसीय बलरामपुर जिले के प्रवास के दौरान सोमवार को भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र इमलिया कोडर में 30 करोड़ से अधिक की लागत से बने थारू जनजाति संग्रहालय का लोकार्पण करने के साथ-साथ जिले के विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सख्त रही.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी आज गोरखपुर में देंगे करोड़ों परियोजनाओं की सौगात, जनसभा को करेंगे संबोधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details