बलरामपुर: उतर प्रदेश के बलरामपुर जिले के सोहेलवां वन्य जीव प्रभाग के जनकपुर रेंज के बसंतपुर गांव में कुछ दिन पहले तेंदुए ने हमला करके पांच लोगों को घायल कर दिया था. इससे गुस्साए ग्रामीणों तेंदुए को घेरकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया था. मामले में रविवार को तेंदुए पर हमला कर घायल करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ जरवा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के वनाधिकारी डीएफओ डॉ. सेम मारन एम ने बताया कि बसंतपुर गांव में तेंदुए ने हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठी डंडों से हमलाकर तेंदुए को घायल कर दिया था. वन विभाग की टीम ने काफी तलाश के बाद कवही नाले के पास घायल अवस्था में तेंदुए को पकड़ा था. तेंदुए के अगले दाहिने पैर में गंभीर चोट लगी थी, जिसके चलते उसे चलने में काफी दिक्कत हो रही थी. घायल तेंदुए को रेंज पर लाकर उसका इलाज किया गया. बाद में वन विभाग की तरफ से ग्रामीणों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.