उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: जीत के बावजूद जश्न नहीं मनाएंगे प्रत्याशी रामशिरोमणि वर्मा - श्रावस्ती लोकसभा सीट

आम चुनावों के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. देश के साथ-साथ यूपी में भी भाजपा और सहयोगियों ने जीत का परचम लहराया है. राज्य में सपा-बसपा महागठबंधन महज 15 सीटों पर सिमट गया है. श्रावस्ती से गठबंधन की ओर से बसपा के रामशिरोमणि वर्मा ने बाजी मारी है. उन्होंने जीत के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

श्रावस्ती के नवनिर्वाचित सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.

By

Published : May 24, 2019, 6:00 AM IST

बलरामपुर: करीब 3 महीने की मैराथन चुनाव प्रक्रिया के बाद श्रावस्ती की जनता को नया सांसद मिल गया है. यहां महागठबंधन उम्मीदवार राम शिरोमणि वर्मा ने बेहद करीबी मुकाबले में भाजपा के दद्दन मिश्रा को परास्त किया. अपनी जीत के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नव निर्वाचित सांसद ने महागठबंधन कार्यकर्ताओं और बलरामपुर और श्रावस्ती की जनता को अपनी जीत समर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत का कोई जश्न नहीं मनाएंगे.

श्रावस्ती के नवनिर्वाचित सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.

क्या बोले राम शिरोमणि वर्मा

  • क्षेत्र के मतदाताओं का जताया आभार, गठबंधन कार्यकर्ताओं को जीत समर्पित की.
  • चुनाव में सहयोग के लिए मीडिया को भी कहा शुक्रिया.
  • जनता ने मौका दिया है तो श्रावस्ती में विकास के लिए करेंगे हर मुमकिन प्रयास.
  • अधिक से अधिक विकास और कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने की होगी कोशिश.
  • जीत का नहीं मनाया जाएगा कोई जश्न, गांव-गांव जाकर मतदाताओं को किया जाएगा धन्यवाद.

ABOUT THE AUTHOR

...view details