बलरामपुरः जिले के कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के भतीजे और हर्रैया सतघरवा से ब्लॉक प्रमुख विशाल सिंह और उनके साथियों की गुंडई का मामला सामने आया है. उनके ऊपर न्यायालय में विचाराधीन जमीन पर कब्ज़ा करने, मारपीट करने और पुलिस आरक्षियों का मोबाइल छीनने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगा है. कोतवाली नगर पुलिस ने वरिष्ठ अधिवक्ता और पुलिसकर्मियों की तहरीर पर दो मुकदमें पंजीकृत करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
बलरामपुर में ब्लॉक प्रमुख की दबंगई, जमीनी विवाद में वरिष्ठ अधिवक्ता को पीटा - बलरामपुर का समाचार
बलरामपुर जिले के कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के भतीजे और हरैया सतघरवा से ब्लॉक प्रमुख विशाल सिंह और उनके साथियों की गुंडई का मामला सामने आया है. उनके ऊपर जिले के एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
मामला कोतवाली नगर से जुड़ा हुआ है. यहां पर पूरबटोला इलाके के रहने वाले सनातन देव त्रिपाठी की चुंगी नाके के पास जमीन है. जिसका मुकदमा सदर एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन है. वरिष्ठ अधिवक्ता सनातन देव त्रिपाठी के अनुसार, उन्हें सूचना मिली कि उनकी जमीन पर कोई जेसीबी से खुदाई करवा रहा है. वहां पर निर्माण करवा रहे थे, जिसके बाद वो मौके पर पहुंच गए. उन्होंने देखा कि उनकी जमीन पर काम चल रहा है, जिसके बाद उसे रुकवाने के लिए उन्होंने पुलिस बुलाई. पुलिस आरक्षियों के आने पर निर्माण कार्य रुक गया.
इसे भी पढ़ें- थाने के सामने शव रखकर ग्रामीणों का हंगामा, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
दूसरी ओर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज सिंह का कहना है कि इस तरह की कोई भी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं मौके पर नहीं था, सत्यता कुछ भी हो सकता है. लेकिन पुलिस अगर मुकदमा लिख रही है, तो दोनों पक्षों की लिखे. ब्लॉक प्रमुख विशाल सिंह का पक्ष लेने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नहीं मिला.