बलरामपुर: एक तरफ जहां कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. साथ ही इस बीमारी के कारण लाखों-हजारों की संख्या में लोग पीड़ित हैं. वहीं, दूसरी तरफ तमाम संस्थाएं नेता व लोग सामने आ रहे हैं, जो गरीबों और अनरजिस्टर्ड मजदूरों की मदद कर रहे हैं. कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जहां बड़ी संख्या में रोजगारों में कमी आई है. तो वहीं दूसरी तरफ बड़े शहरों से वापस आ रहे लोग अपने गांवों में पहुंच रहे हैं.
इसके कारण खाने-पीने व रहने की समस्याएं उत्पन्न हो रही है. इसे दूर करने के लिए तमाम नेता व संस्थाएं सामने आ रही हैं और लोगों की मदद कर रही हैं. इसी कड़ी में बलरामपुर सदर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पलटूराम ने कुछ ऐसे लोगों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया, जो किसी भी सरकारी योजना के अंतर्गत आशान्वित नहीं है. उन्हें बीजेपी विधायक ने खाने-पीने की वस्तुएं दी.