बलरामपुर: कोविड-19 के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान बैंक में लगने वाली अनावश्यक भीड़ से बचने और सोशल डिस्टेन्सिंग इत्यादि नियमों के अनुपालन के लिए एक पहल की गई है. इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से नजदीकी पोस्ट ऑफिस या अपने पोस्ट मास्टर से संपर्क करके घर बैठे पैसे प्राप्त किए जा सकते हैं.
इंडियन पोस्ट बैंक के कर्मचारी (डाकिया) माइक्रो एटीएम के माध्यम से पहले ग्राहकों का थंब इंप्रेशन के जरिए पहचान की जाएगी. उसके बाद पेमेंट किया जाएगा. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि पैसे जमा और निकालने से पहले ग्राहक का हैंड सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा.