बलरामपुर:भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि के रूप में बलरामपुर जिले को जाना जाता है. यहीं से चुनकर पहली बार भारतीय संसद पहुंचे अटल बिहारी वाजपेयी का इस जिले से अटूट रिश्ता रहा है. इसी कारण से केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार बलरामपुर जिले को विशेष प्राथमिकता में रखते हुए तमाम तरह की योजनाएं लागू कर रही है.
बलरामपुर: अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बनाया जाएगा कला संकुल - संस्कृति और पर्यटन विभाग
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की याद में कला संकुल बनवानें का प्रस्ताव संस्कृति और पर्यटन विभाग ने रखा है. इस कला संकुल से एक लाख लोगों को फायदा पहुंचेगा.
बलरामपुर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की याद में कला संकुल बनवानें का प्रस्ताव
इसके तहत न केवल बलरामपुर जिले में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का एक सेटेलाइट कैंपस अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर शुरू किया जा रहा है. बल्कि कई और योजनाएं भी अटल बिहारी के नाम पर शुरू की जा रही हैं. बलरामपुर जिले के नगर पालिका पालिका परिषद के परिक्षेत्र में कला संकुल का निर्माण करवाया जाना है.
इसे भी पढे़ं:- पहली पुण्यतिथि पर कुछ इस तरह याद किए गए अटल बिहारी वाजपेयी
भारत रत्न को समर्पित कला संकुल-
- संस्कृति और पर्यटन विभाग के प्रस्ताव पर बलरामपुर जिले में तकरीबन 1 एकड़ क्षेत्र में एक वृहद कला संकुल का निर्माण करवाया जाना है.
- जिला प्रशासन ने नगर पालिका परिषद बलरामपुर को जमीन देने का प्रस्ताव भेजा है.
- एसडीएम सदर डॉ. नागेंद्र यादव को जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया गया है.
- कला संकुल के तहत जिले के नगर क्षेत्र में न केवल एक बड़ा सा ओपन ऑडिटोरियम का निर्माण करवाया जाएगा.
- कला संकुल क्षेत्र में पुस्तकालय का निर्माण करवाया जाएगा.
- इसके साथ ही यहां पर बेहतरीन बाथरूम और टॉयलेट का भी निर्माण कराया जाना है.
होगा एक लाख लोगों को फायदा-
- कला संकुल के बन जाने से नगर क्षेत्र में रहने वाली तकरीबन एक लाख की आबादी को फायदा मिलेगा.
- कला संकुल के निर्माण के बाद न केवल अपने तमाम आयोजनों को यहां पर कर सकेंगे.
- साथ ही नाट्य मंचन इत्यादि के लिए भी एक विशेष तरह की संस्कृति डिवेलप की जा सकेगी.