बलिया: जिले के रेवती थाना क्षेत्र के भोपालपुर गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से युवक की पीटकर निर्मम हत्या कर दी. इस घटना में मृतक की पत्नी और बेटा समेत 3 लोग घायल भी हुए हैं. घटना के बाद पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बलिया के रेवती थाना के क्षेत्र अंतर्गत भोपालपुर पश्चिमी ग्रामसभा में बुधवार को जमीन विवाद में हुए हमले में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे आनन-फानन में सीएचसी रेवती पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. वहां से भी डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें-अंतर्जनपदीय जहरखुरानी गिरोह का पर्दाफाश, गैंग का सरगना गिरफ्तार
रेवती थानाध्यक्ष रमायन सिंह ने बताया कि भोपालपुर पश्चिमी निवासी वीर बहादुर यादव साइकिल से आटा चक्की से आटा लेकर घर वापस आ रहे थे. आरोप है कि एक पक्ष के 6 से अधिक से अधिक लोग टीएस बंधे पर अपने घर के सामने झाड़ियों में घात लगाकर छिपे थे. जैसे ही वीर बहादुर वहां से गुजर रहे थे अचानक उन लोगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से उन पर हमला बोल दिया. हमले से बुरी तरह घायल वीर बहादुर भागते हुए किसी तरह अपने घर के नजदीक पहुंच गए. परिजन गम्भीर रूप से घायल वीर बहादुर को आनन-फानन में सीएचसी रेवती ले गए, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. वहां भी गम्भीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया लेकिन, बीच रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई.
अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है. मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों की तहरीर पर 8 नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अभी सभी आरोपी फरार हैं, गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.