उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में ये क्या दिखा..

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो ने बलिया में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. फोटो में एक युवक अपनी बीमार पत्नी को ठेले से अस्पताल लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है. इस फोटो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.

etv bharat
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो

By

Published : Apr 5, 2022, 2:57 PM IST

बलिया: स्वास्थ्य व्यवस्था में आमूलचूल सुधार केप्रदेश सरकार के दावे खोखले होते दिखाई दे रहे हैं. खासकर बलिया जनपद में चिलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बद से बदतर होती दिखाई दे रही है. यहां एक युवक अपनी बीमार पत्नी को ठेले से लेकर जाता दिखाई दे रहा है. उसकी फोटो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही है. वहीं, फोटो पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज पांडे ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो

प्रदेश सरकार भले ही स्वास्थ्य व्यवस्था चाक-चौबंद होने की दावे करती हो लेकिन बलिया की यह तस्वीर सरकार के खोखले दावों की पोल खोलती नजर आती है. जनपद के अंदौर गांव निवासी सुकूल प्रजापति और उनकी बीमार पत्नी का फोटो वायरल हो रहा है. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. आनन-फानन मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले में संज्ञान लिया. चिलकहर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को जांच के लिए निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें : वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अन्तर्राज्यीय ईरानी गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार

मामला जिले के चिलकहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज पांडे ने मामले की जानकारी दी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक अपनी बीमार पत्नी को ठेले से अस्पताल ले जा रहा था. जांच में पता चला कि यह फोटो चिलकहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदौर गांव का है. 28 मार्च को सुकुल प्रजापति अपनी पत्नी जुगनू देवी को चिकित्सालय लेकर गए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details