उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत भवन के निर्माण से ग्रामीण नाराज, SDM को सौंपा ज्ञापन - school in balia

बलिया में विकासखंड रसड़ा के मोतीरा ग्राम सभा के प्राथमिक स्कूल में पंचायत भवन और शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में बन रहे पंचायत भवन एवं शौचालय को रोकने के लिए उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

balia
ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार के आरोप

By

Published : Jan 4, 2021, 10:52 PM IST

बलियाः जिले के विकासखंड रसड़ा के मोतीरा ग्राम सभा के ग्रामीणों ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में बन रहे पंचायत भवन एवं शौचालय को रोकने के लिए उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का आरोप है ग्राम प्रधान का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी गांव के विद्यालय परिसर में जो बच्चों के खेलने के लिए ग्राउंड बना हुआ है, उसमें पंचायत भवन और शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि गांव में काफी जमीन खाली है, जिस पर पंचायत भवन एवं शौचालय का निर्माण कराया जा सकता है.

ग्राम प्रधान पर घोटाले का आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी ग्राम प्रधान अपनी मनमानी रवैया अपनाए हुए है. गांव के स्कूल परिसर में सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है. ग्रामीणों ने इसे लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और स्कूल के ग्राउंड में बन रहे पंचायत भवन और शौचालय का काम रुकवाने की मांग की. ग्रामीणों की मांग है कि गांव की खाली पड़ी जमीन पर ही पंचायत भवन का निर्माण कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details