बलिया: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर नेताओं की एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी तेज हो गई हैं. वोट के लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही हैं. आज सपा नेता एवं पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने सीएम योगी को ठग बताया.
सपा नेता राम इकबाल सिंह ने कहा कि वोट के लिए एक ठग अपनी लोभी भावना से युवा पीढ़ी के दिल को गुमराह करना चाहता है. अगर मुख्यमंत्री को स्भाविक दर्द होता तो 5 साल पहले टैबलेट ओर मोबाइल बट गया होता. यह रिश्वत छात्रों को केवल वोट के लिए दी गई है. इसको छात्र और बेरोजगार युवक समझते हैं.
राम इकबाल सिंह ने कहा कि जितनी बेरोजगारी भाजपा सरकार के 5 साल के शासन काल में बढ़ी, वह मील का पत्थर है. चाहे टैबलेट बांट लें या मोबाइल उनका जाना तय हो है. कहा कि जन भावनाओं को गुमराह करने की कोशिश की है और लोकतंत्र का गला दबाने का पूरा प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि जनतंत्र इससे कमजोर होगा. एक संत को वोट के लिए रिश्वत देना शोभा नहीं देता.