उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता राम इकबाल ने योगी पर साधा निशाना, बोले- मुख्यमंत्री ठग हैं - samajwadi party leader

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चरम पर पहुंच गई है. पार्टी के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. बलिया में सपा नेता एवं पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए उनको ठग कहा.

सपा नेता राम इकबाल
सपा नेता राम इकबाल

By

Published : Jan 11, 2022, 1:36 PM IST

बलिया: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर नेताओं की एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी तेज हो गई हैं. वोट के लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही हैं. आज सपा नेता एवं पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने सीएम योगी को ठग बताया.

सपा नेता राम इकबाल सिंह ने कहा कि वोट के लिए एक ठग अपनी लोभी भावना से युवा पीढ़ी के दिल को गुमराह करना चाहता है. अगर मुख्यमंत्री को स्भाविक दर्द होता तो 5 साल पहले टैबलेट ओर मोबाइल बट गया होता. यह रिश्वत छात्रों को केवल वोट के लिए दी गई है. इसको छात्र और बेरोजगार युवक समझते हैं.

सपा नेता राम इकबाल

राम इकबाल सिंह ने कहा कि जितनी बेरोजगारी भाजपा सरकार के 5 साल के शासन काल में बढ़ी, वह मील का पत्थर है. चाहे टैबलेट बांट लें या मोबाइल उनका जाना तय हो है. कहा कि जन भावनाओं को गुमराह करने की कोशिश की है और लोकतंत्र का गला दबाने का पूरा प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि जनतंत्र इससे कमजोर होगा. एक संत को वोट के लिए रिश्वत देना शोभा नहीं देता.

यह भी पढ़ें:आज से भाजपा का डोर-टू-डोर टोली महासंपर्क अभियान, प्रत्याशी चयन को लेकर दिल्ली में अहम बैठक

सपा नेता राम इकबाल सिंह ने कहा कि अगर स्वभाविक दर्द होता तो पहले साल ही यह टैबलेट दे दिए होते. बच्चों को हर साल देने की बजट में व्यवस्था बना देते. हर साल जो बच्चे हाईस्कूल और इंटर में आए उनको देने के लिए कानून बना देते. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने उन परंपराओं को ध्वस्त किया है जिनको हमारे मनीषियों ने वर्षों से सजाकर रखा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details