बलियाः जिले में दोकटी थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बलिया: तालाब में डूबने से दो भाइयों की मौत - डूबने से दो भाइयों की मौत
उत्तर प्रदेश के बलिया में तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे सगे भाई थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डूबने से दो बच्चों की मौत
घटना जिले के दोकटी थाना क्षेत्र के रामपुर कोडरहा गांव का है, जहां गांव के रहने वाले दो भाई संजय यादव और अजय यादव के दो मासूम बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे. काफी देर तक जब वह नहीं मिले तो लोगों ने दोनों की खोजबीन शुरू की. इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी ग्रामीणों के साथ मासूम बच्चों की खोजबीन में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने तालाब से दोनों चचेरे भाइयों के शव को बरामद किया.
थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि 6 साल का विक्की और और 5 साल का दुर्गेश खेलने के दौरान तालाब में गिर गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की. काफी मशक्कत के बाद पुलिस के सहयोग से दोनों मासूमों के शव को तालाब के पानी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.