बलियाः जिले प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हो रहे अधिकारियों और व्यापारियों के साथ बैठक में शामिल हुए. इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सीएमओ डॉ जयंत कुमार पर भड़क गए. इसके बाद उन्हें सीएमओ को निलंबन की चेतावनी तक डे डाली.
दरअसल, बैठक में जिले के विकास और अन्य योजनाओं की समीक्षा चल रही थी. जब बारी सीएमओ की आई तो परिवहन मंत्री जी एक मामले को लेकर सीएमओ पर भड़कते नजर आये और निलंबन की कार्रवाई कराने की चेतावनी दे डाली. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि 'यदि आप निलंबित नहीं करेंगे तो आप के ऊपर निलंबन की कार्रवाई हम तय कर देंगे'