उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निर्भया के दोषियों की टली फांसी, बलिया में किन्नर अनुष्का ने किया शिव तांडव - balia today news

बलिया में किन्नर समाज ने निर्भया केस में दोषियों की फांसी टलने पर नाराजगी जताई. किन्नर अनुष्का चौबे ने शिव मंदिर में शिव तांडव कर अपनी नाराजगी जाहिर की.

किन्नर अनुष्का ने शिव तांडव कर जताई नाराजगी
किन्नर अनुष्का ने शिव तांडव कर जताई नाराजगीकिन्नर अनुष्का ने शिव तांडव कर जताई नाराजगी

By

Published : Feb 3, 2020, 12:26 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलियाःजिले के माल गोदाम रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में किन्नरों ने निर्भया को जल्द न्याय मिलने के लिए महादेव से प्रार्थना की. किन्नरों ने हाथों में निर्भया को न्याय दो, जल्द फांसी की तारीख तय करो के पोस्टर लिए हुए थे. किन्नर अनुष्का चौबे ने फांसी की तारीख टलने को लेकर नाराजगी जताई. किन्नर अनुष्का ने अनोखे तरीके से अपना गुस्सा जाहिर किया. उसने शिव मंदिर में ही शिवलिंग के सामने शिव तांडव करना आरंभ कर दिया.

किन्नर अनुष्का ने शिव तांडव कर जताई नाराजगी.

निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने के लिए किन्नर अनुष्का चौबे ने शिव मंदिर में प्रार्थना की और शिव तांडव कर अपना रोष जाहिर किया. उन्होंने कहा कि वकील कानून के दांव पेंच में उलझा कर दोषियों को फांसी से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

किन्नर अनुष्का ने कहा कि बेटियों से ही संसार का जन्म हुआ है. बेटियां घर की लक्ष्मी हैं. जब बेटी के साथ अत्याचार करने वाले दोषियों को फांसी मिलने की तारीख लगातार बदल रही है, तो सभी को कष्ट हो रहा है. अनुष्का ने कहा कि देश में ऐसा कानून होना चाहिए कि आरोपियों को फांसी से भी बढ़कर सजा मिले.

आरोपियों के वकीलों पर भी अनुष्का ने आरोप लगाए हुए कहा कि जब वकील को पता है कि इन लोगों ने गुनाह किया है, तो उन्हें बचाने का प्रयास क्यों कर रहे हैं. ऐसे वकीलों को भी सजा मिलनी चाहिए.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details