उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में नौकरी के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. जहां अखबार के माध्यम से गल्फ कंट्री में नौकरी दिलाने का एक विज्ञापन समाचार पत्रों में निकाला गया. साथ ही फर्जी दफ्तर खोलकर बेरोजगार युवकों से करोड़ों ठग लिये गए.

बेरोजगार युवकों के डेढ़ करोड़ रुपए लेकर कंपनी रातो रात फरार हो गई

By

Published : Jul 6, 2019, 9:37 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: बेरोजगार युवकों को रसिया, दुबई, कुवैत, और गल्फ कंट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. जनपद के करीब डेढ़ सौ से अधिक बेरोजगार युवक अपनी खेती-बाड़ी बेचकर डेढ़ करोड़ रुपए फर्जी कंपनी के मालिक को दे दिए. जिसके बाद रातों-रात कंपनी के मालिक और स्टाफ गायब हो गए. इसके बाद ठगी के शिकार बेरोजगार युवकों ने जिलाधिकारी से मिलकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी.

क्या है पूरा मामला ?

  • अखबार के माध्यम से नौकरी दिलाने का विज्ञापन निकाला, जिसमें दुबई, कुवैत, रसिया जैसे देशों में नौकरी के लिए ऑफर था.
  • 180 से ज्यादा युवकों ने अलग-अलग देशों के लिए 80 हजार से सवा लाख तक रूपये जमा किए.
  • 27 तारीख को दिल्ली से फ्लाइट की बात कहकर ठगी के शिकार लोगों को दिल्ली बुलाया गया.
  • जिस होटल में लोगों को ठहराया गया था, वहां कंपनी का कोई आदमी नहीं पहुंचा.
  • कंपनी द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर लगातार फोन करते गए, लेकिन वह बंद मिला.

खुद को ठगा महसूस करने के बाद जिलाधिकारी से मिलकर हम लोगों ने इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है .

-अरविंद कुमार, पीड़ित

इस मामले को लेकर मेरी पुलिस अधीक्षक महोदय से बात हुई है. आवश्यकता पड़ने पर टीम गठित कर अन्य जनपदों में भी इस शातिर ठग को पकड़ने के लिए भेजा जाएगा क्योंकि अब यह जिले से बाहर हो गया है. इसको खोजकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जेल भी भेजा जाएगा.
-भवानी सिंह खंगारोत, जिलाधिकारी, बलिया

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details