बलियाः सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के नारायणपुर मठिया में शुक्रवार की शाम खेत में साग निकालने गई नाबालिक 16 वर्षीय युवती का दूसरे समुदाय के युवक ने गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. भागते समय कुछ दूरी पर ग्रामीणों ने दौड़ा कर आरोपी युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में अपने ननिहाल में रह रही रितिका पुत्री सुरेश साहनी निवासी बघोता थाना मनियर शुक्रवार की शाम गांव से कुछ दूरी पर कुछ लोगों के साथ साग काट रही थी. इसी दौरान गांव का ही आरोपी युवक भी वहां पहुंच गया और रितिका की गला रेत कर हत्या कर दी. आसपास जब मौजूद लोगों ने शोरगुल मचाया तो आरोपी धारदार हथियार को थोड़ी दूर फेंक कर फरार हो गया.