बलिया:जिले में मंगलवार देर रात राउंड पर निकले प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार तिवारी ने एक व्यवसायी की बिना वजह पिटाई कर दी. इसके घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया.
बलिया: पुलिस की पिटाई से गुस्साए व्यापारियों ने किया सड़क जाम
यूपी के बलिया जिले में आक्रोशित व्यापारियों ने थाने के सामने घंटों सड़क जाम कर दी. दरअसल व्यापारियों का आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक गड़वार द्वारा एक व्यापारी की बिना वजह पिटाई कर दी गई.
दरअसल मंगलवार की रात प्रभारी निरीक्षक गड़वार अनिल कुमार तिवारी राउंड पर निकले थे, तभी इस दौरान उन्होंने एक व्यवसायी को बिना वजह पीट दिया था, जिससे आक्रोशित व्यवसायियों ने थाने के सामने घंटों सड़क जाम कर दी. साथ ही प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार तिवारी को गड़वार थाने से हटाने की मांग की. वहीं मामला बिगड़ता देख एडिशनल एसपी संजय कुमार यादव ने मौके पर कई थानों की फोर्स बुलाई, तब जाकर स्थिति को नियंत्रित किया जा सका.
एडिशनल एसपी संजय कुमार यादव ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाते हुए प्रभारी निरीक्षक गड़वार पर कार्रवाई की बात कही, जिसके बाद जाकर धरना समाप्त कराया गया. व्यापारियों द्वारा एडिशनल एसपी संजय कुमार यादव को तहदीर देकर बताया गया कि अगर प्रभारी निरीक्षक अनिल तिवारी को थाने से नहीं हटाया गया तो कल यानी बुधवार से सारी दुकानें बंद रहेंगी.