बलिया: नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी एक दिन के अपने बलिया दौरे पर पहुंचें. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आजम खां का बचाव किया और कहा कि जमीन विश्वविद्यालय के बाहर है या उसके अंदर है, इसकी पुष्टी को लेकर अभी तक जमीन का कोई मापन नहीं किया गया है, तो कैसे पता चलेगा कि जमीन किसकी है.
समाजवादी पार्टी और आजम खां को अपमानित कर रही है भाजपा: राम गोविंद चौधरी - ballia today news
रामपुर से सपा सांसद आजम खान के खिलाफ यूपी की भाजपा सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. जिसके विरोध में सपा नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने बलिया में मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 13 साल बाद भारतीय जनता पार्टी जौहर विश्वविद्यालय का मुद्दा बनाकर आजम खां और सपा को अपमानित करने का काम कर रही है.
राम गोविंद चौधरी ने की भाजपा पर टिप्पणी.
जानिए राम गोविंद चौधरी ने क्या कहा-
- जब कोई जमीन की रजिस्ट्री होती है, तो 30 दिन से लेकर 90 दिनों के भीतर उस जमीन का दाखिल खारिज कर दिया जाता है.
- 90 दिन बीत जाने के बाद भी कोई आपत्ति नहीं दर्ज कराई गई.
- रूलिंग के अनुसार तीन साल के दौरान भी कोई शिकायत इस पर नहीं की गई.
- अब 13 साल के बाद बीजेपी की सरकार जानबूझकर सपा को अपमानित करने के लिए यह कार्य कर रही है.
- भाजपा जिस जमीन की बात कर रही है, उसमें जिससे जमीन खरीदी गई थी, उसके बैंक खाते में भुगतान कर दिया गया था.
- बीजेपी की सरकार में शिक्षण संस्थाओं को चौपट करने का और जौहर विश्वविद्यालय को बंद करने का षड्यंत्र किया जा रहा है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST